मुंबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रीजनल कॉन्फ्रेंस 9 अगस्त को

by Priya Jadhav

वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल(WIRC) मुंबई जो कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की सबसे बड़ी रीजनल काउंसिल है जिसमें 1.16 लाख सीए और 2.26 छात्र  रजिस्टर्ड  मेम्बर्स हैं और जो निरंतर प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए काम करती रहती है। जिसके अंतर्गत सेमिनार,वर्कशॉप ,मॉड्यूलर ट्रेनिंग कोर्स आदि की व्यवस्था होती है।वेस्टर्न  इंडिया रीजनल काउंसिल  की  रीजनल कॉन्फ्रेंस 9 - 10 अगस्त 2019 को  "अराइज विथ ऐम ऑफ नॉलेज इनरिचमेंट' थीम पर  योगी सभागार ,दादर ईस्ट मुंबई में आयोजित की जा रही है। 

कॉन्फ्रेंस में  क्लाउड बेस्ड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ,ऑफिस ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर, ग्लोबल फॉरेक्स कार्ड, इन्वेस्टमेंट एंड कैपिटल मार्केट, अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन, पर प्रसिद्ध विद्वानों के व्याख्यान होंगे।जिसमें प्रमुख टी पी ओस्तवाल,कमलेश विकम्से,अमरजीत चोपड़ा  निपुण गोयल,अमित राठी,रैशेज शाह,नीलेश शाह,नवनीत  मुनोत, विशाल कम्पानी , अंशुला कांथ, प्रणव  सायता, मेजर जनरल नीरज बाली, अनिल सिंघवी,आदि  स्पीकर रहेंगे।कॉन्फ्रेंस का उदघाटन महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर  देवेन्द्र फडणवीस,  इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट  प्रफुल्ल छाजेड़, वाइस प्रेसिडेंट अतुल गुप्ता, वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल की चेयरपर्सन प्रीति सावला,  WICASA  चेयरमैन जयेश काला आदि होंगे ।कॉन्फ्रेंस की तैयारी में एक प्रेस एंड मीडिया मिट का कार्यक्रम 18 जुलाई 2019 को WIRC  बीकेसी में  रखा गया जिसमें 20  से ज्यादा लीडिंग न्यूजपेपर्स के प्रतिनिधियो  ने भाग लिया । 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के  माध्यम से सीए इंस्टीट्यूट की गतिविधियों   के बारे में  विस्तृत जानकारी साझा की ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर  मेम्बर्स , छात्रों, प्रोफेशनल्स को आमन्त्रित कर लेटेस्ट टैक्निकल विषयों से  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रोफेशनल्स को  अवगत कराया जा सके और सीए प्रोफेशनल  के महत्ता के  बारे में जानकारी दे ताकि  देश की आर्थिक प्रगति में  टेक्नोलॉजी  सेपिंग कर ज्यादा से ज्यादा योगदान किया जा सके क्योंकि यही प्रोफेशनल्स है जो देश को आर्थिक रेवेन्यू संकलन में योगदान देता है।चार्टर्ड अकाउंटेंट WICASA चेयरमैन जयेश काला,  सेंट्रल काउंसिल मेंबर मनीष गाडियां, ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया अन्य उपस्थित में सीए टीसी बाफना,पुनीत मेहता,विवेक शाह,विराग शाह आदि  भी उपस्थित रहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरपर्सन प्रीति सावला ने WIRC की  गतिविधियों ,उपलब्धियों के बारे में प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से बताया। विभिन्न  सेमिनार्स, जीएसटी ऑडिट, रेरा,   इंसोलवनसी,बैंकिंग अकाउंटिंग स्टैंडर्ड, टैक्सेशन, ब्रांचों की गतिविधियों के बारे में बताया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए  प्रश्नों का चेयरपर्सन द्वारा संतोषजनक उत्तर भी दिए गए ।अगर इस तरह की  प्रेस कॉन्फ्रेंस निरंतर होती रहे तो सीए प्रोफेशनल , फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, स्मार्ट बिजनेस प्लांनिंग , कैपिटल फंड रेजिंग, के बारे  में  शिक्षाविद् जानकारी  प्रसारित होती रहे तो सीए प्रोफेशन की  जागरूकता बढ़ती है। 

Comments

Popular posts from this blog

Excellent Classes organises 34th edition of HUES, felicitates its meritorious students

KERALA TOURISM WOOS TOURISTS

Imran Khan joins Ariel & Whirlpool's #ShareTheLoad Movement